मायावती के बाद सोनिया, राहुल ने भी दिया लालू को झटका; राजद की पटना रैली में नहीं जाएंगे

बीजेपी के खिलाफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अकेले ही अपनी रैली का आयोजन करना होगा। लगभग सभी मुख्य विपक्षी दलों के सुप्रीम नेता, उनकी रैली में शामिल नहीं हो पाएंगे। कांग्रेस राजद और उसकी रैली को समर्थन दे रही है लेकिन पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी या उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस रैली में शामिल नहीं होंगे। पटना में प्रेस वार्ता के दौरान लालू ने इस बात की पुष्टि की हैं। हालांकि रविवार(27 अगस्त) को पटना में आयोजित इस रैली में गुलाम नबी आजाद कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे। लालू यादव ने बताया, ‘‘कांग्रेस राजद का समर्थन करती है और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद 27 अगस्त को पटना में आयोजित रैली में हिस्सा लेंगे।’’ राहुल गांधी ने इससे पहले पटना की रैली में हिस्सा लेने का संकेत दिया था लेकिन विश्लेषकों की राय में रैली में उनकी उपस्थिति से कई पहलू पर फर्क पड़ता क्योंकि लालू और उनके बेटे पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं।

लालू यादव की रैली को “देश बचाओ, भाजपा भगाओ” का नाम दिया गया है। बता दें सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस रैली में शामिल नहीं होने का फैसला लिया था। प्रेस वार्ता में लालू यादव ने और भी कई मुद्दों पर बात की। आगामी 26 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण पर लालू ने कहा, “पीएम की इस यात्रा का मकसद सीएम नीतीश कुमार के साथ राजस्थान, गुजरात, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव की रणनीतिक चर्चा का है न कि बाढ़ पीड़ितों की मदद का। पीएम हवा खोरी करने के लिए 26 अगस्त को आएंगे। यात्रा का असली मकसद नीतीश कुमार के साथ आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर चर्चा करने का है।”

 

Read More- jansatta