मिशन- १००,आजाद भारत पार्टी की झांसी कैडर बैठक (हार्डकोर) सम्पन्न हुई

 

 

झाँसी।  संस्थापक मानवेन्द्र द्वारा कैडर बैठक की शुरुआत की जिसमे बताया कि किस तरह से समाज के राजनीतिक दल, नेता, मुखिया समाज के युवाओं की ऊर्जा को नष्ट करने का काम कर रहे है वह रैली करते हैं मीटिंग्स करते हैं अपनी स्वार्थगत राजनीति के लिए उनको बरगलाते हैं और इसके माध्यम से सिर्फ अपनी और अपनी व्यक्तिगत मजबूती को प्रदर्शित करते है और समाज और युवाओं का दोहन करते हैं जबकि समाज इनकी चकाचौंध को देख मंच सजा कर देते है 51-51 किलो की माला पहनाते है चुनाव लड़ने के लिए रुपया पैसा तक देते हैं सिर्फ इसलिए कि समाज का सर झुकने न पाए तलवारें भेट करते हैं कि उठा लेना तलवार जब कोई संकट समाज के ऊपर मंडराने लगे मगर वह उसे अपने पाजामे का नाड़ा काटने में उपयोग लाते हैं।

अगर समाज के ये राजनीतिक दल,सामाजिक दल , नेता, वाकई समाज के हितैषी होते तो समाज के साथ घट रही घटनाओं के खिलाफ उनके दुख की घड़ी में पूर्ण सहयोग के साथ उनकी आवाज बुलंद करने में उनका साथ देते। समाज के योवाओं को राजनीतिक प्रशिक्षण, उनके अधिकारों के प्रति जाग्रत करने कार्य करते नाकि रैली रैला में ले जाकर, तालिया बजवा कर स्वयं माला पहनकर अपना अनावश्यक स्वार्थी कद बढ़ाने में उनके ऊर्जा की क्षति और समय खराब न करवाते, सही मायनों में अब ब्रादरी समाज के पास वो ताकत नही बची है कि वह इस तरह से अपना आर्थिक, मानसिक, व शारीरिक दोहन करवा सके .

संस्थापक  मानवेन्द्र ने बताया कि मिशन १०० लगातार समाज के निम्नवर्गी मध्यमवर्गी किसान, मजदूर एवं व्यापारी साथियो को कैडर के माध्यम से प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहा है समाज का प्रत्येक साथी जागरूक हो, प्रशिक्षित हो, और अपने अधिकारों को जानने वाला देश का उच्चतम श्रेणी का नागरिक बन सके इसके लिए मिशन१०० लगातार कार्य कर रहा है।