मीट कारोबारी मोइन कुरैशी पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा, दिल्ली से किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने 200 करोड़ रुपए के धनशोधन के आरोप में मिलेनियर मीट कारोबारी मोइन कुरैशी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने मोइन कुरैशी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इसके बाद मोइन को शनिवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि मोइन से इस मामले को लेकर पूछताछ की गई लेकिन उसने पूछताछ में सहयोग नहीं किया। फिलहाल इस गिरफ्तारी को लेकर अन्य जानकारी आना अभी बाकी है। मोइन पर आरोप है कि वह हवाला एजेंट्स के जरिए दुबई, लंदन और अन्य देशों में पैसा भेजा करता था। इस मामले की जांच के दौरान आयकर विभाग ने पाया कि मोइन के पास 11 बैंक लॉकर हैं। ये सभी लॉकर उसके कर्मचारी और साथियों के नाम पर हैं लेकिन असल में इन लॉकर का सीधा ताल्लुक मोइन कुरैशी से था। प्रवर्तन निदेशालय ने 2015 में मोइन कुरैशी के खिलाफ प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।

 

Read More- Jansatta