मुंबई में जारी है जोरदार बारिश – स्कूल ,कालेज बंद ,यातायात ध्वस्त

मुंबई: मुंबई में कल सुबह से ही रुक रुककर तेज बारिश हो रही है. तेज बारिश ने मुंबई की रफ्तार धीमी कर दी है. सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिसका असर ट्रैफिक पर भी देखने को मिला रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिसको देखते हुए आज मुंबई के स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया है.

मुंबई में भारी बारिश से एक बार फिर सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं हैं. मुंबई का कुर्ला निचले इलाकों में आता है इसलिए बारिश का असर यहां सबसे ज्यादा देखने को मिला है. इतना ही नहीं मुंबई के अंधेरी में सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है. यहां लोगों को आने जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. बारिश का सबसे ज्यादा असर मुंबई के सांताक्रूज, अंधेरी, कुर्ला, घाटकोपर जैसे इलाकों में दिखा.

 

Read More at-