मुंबई से नामोनिशान मिटने पर बौखलाया दाऊद, गुर्गे से दिलवाई धमकी- मोदी सरकार से नहीं डरते

भारत के वांछित अपराधी दाऊद इब्राहिम की एक कथित ऑडियो टेप सामने आने के बाद उसके गिरोह के शख्स द्वारा एक पत्रकार को धमकी दी गई है। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, उनके एक पत्रकार द्वारा ऑडियो क्लिप सामने लाने के बाद दाऊद के गिरोह के शख्स ने धमकी देते हुए पूछा है कि क्या वह 1993 के बम धमाकों को भूल गया है? धमकी देने वाले शख्स ने अपना नाम उस्मान बताया और आगे कहा कि दाऊद मोदी सरकार से डरता नहीं है।
क्या है मामला: हाल में कुछ ऑडियो सामने लाए गए थे जिसमें दाऊद गुलशन कुमार की हत्या के आरोपी नदीम सैफी को सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए अपने एक साथी से बात कर रहा था।

ऑडियो मीडिया में आने के बाद, चौधरी ने पत्रकार को धमकी दी है। इतना ही नहीं चौधरी ने उस हमले से बड़े हमले की धमकी भी दी। उसने यह भी कहा कि दाऊद अपनी प्रॉपर्टी की नीलामी से बेहद नाराज है और वहां किसी को कोई निर्माण नहीं करने देगा। बता दें कि मंगलवार (14 नवंबर) को मुंबई में स्थित दाऊद की तीन प्रॉपर्टीज को नीलाम किया गया था।

read more at-