मुखौटा कंपनियों की मदद को लेकर आईसीएआई की जांच के घेरे में 26 चार्टर्ड अकाउंटेंट

नई दिल्ली- मुखौटा कंपनियों की कथित रूप से मदद करने को लेकर कम से कम 26 चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की जांच के घेरे में है। आईसीएआई अकाउंटेंसी फ्रफेशनल्स के लिए रेग्युलेटर है और गड़बड़ी करने वाले सदस्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है।

संस्थान के अध्यक्ष निलेश शिवजी विकमसे ने कहा, ‘मुखौटा कंपनियों से कथित संबंध के संदर्भ में 26 सीए की भूमिका की आईसीएआई जांच कर रहा है। सरकार कालाधन की समस्या से निपटने के तहत मुखौटा कंपनियों के खिलाफ लगातार कदम उठा रही है। इस क्रम में कई इकाइयां विभिन्न एजेंसियों की जांच के घेरे में आईं हैं, इसमें गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) शामिल हैं।

विकमसे ने कहा कि एसएफआईओ की तरफ से 26 चार्टर्ड अकाउंटेंट के नाम आए हैं और उनके बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। आईसीएआई नियमों के उल्लंघन को लेकर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है। इसमें निलंबन और पंजीकरण तक रद्द किया जाना शामिल है। मुखौटा कंपनियां संदिग्ध्य इकाइयां होती हैं, जिनका उपयोग अवैध कोष को सफेद बनाने में किया जाता है।

 

read more- NBT