मुलायम का दावा: तब सीएम कैंडिडेट बनने के लिए मेरे सामने रोये थे नीतीश कुमार

वरिष्ठ समाजवादी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने बिहार की राजनीति के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। मुलायम सिंह यादव ने दावा किया है कि 2015 में बिहार के चुनाव के दौरान सीएम पद का चेहरा बनने के लिए नीतीश कुमार उनके सामने रोये थे। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि महागठबंधन का अहम पार्टनर होने के बावजूद लालू यादव नीतीश को सीएम कैंडिडेट नहीं बनाना चाहते थे। हिन्दी वेबसाइट न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुलायम सिंह ने कहा कि लालू चाहते थे कि सीएम का चुनाव इलेक्शन रिजल्ट के बाद विधायकों की संख्या के मुताबिक किया जाए। मुलायम सिंह यादव ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ जाकर बिहार के मतदाताओं को धोखा दिये हैं। मुलायम सिंह ने कहा कि लालू यादव चाहते थे कि नीतीश कुमार के साथ गठबंधन जरूर किया जाए, लेकिन वे बिना किसी चेहरे के चुनाव में जाना चाहते थे, मुलायम के मुताबिक इसके पीछे लालू यादव की राजनीतिक महात्वाकांक्षा थी, उनके बेटों का भविष्य था। लालू को अंदाजा था कि अगर बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को ज्यादा सीट मिल जाए तो वे मुख्यमंत्री उम्मीदवार चुनने के वक्त नीतीश पर दवाब डाल सके।

 

Read More- Jansatta