मुहूर्त ट्रेडिंग: एक घंटे के लिए खुलेंगे शेयर बाजार, शाम 6:30 से 7:30 बजे तक होगा कारोबार

नई दिल्ली: दिवाली के शुभ मौके पर आज (गुरुवार) BSE (बंबई शेयर बाज़ार) और NSE (नेशनल स्टॉक एजेंसी में मुहुर्त कारोबार के लिए शाम 6:30 से 7:30 बजे तक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। वहीं प्री ओपनिंग सेशन शाम 6.15 बजे से 6.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

NSE के सर्कुलर में कहा गया है कि 19 अक्‍टूबर को 6:30 से 7:30 बजे तक विशेष कारोबार होगा। एक अन्य नोटिफिकेशन में BSE ने भी मुहूर्त कारोबार की घोषणा की है। इस सत्र में हुए सौदों पर निपटान प्रतिबद्धता होगी।

शेयर बाजार की तरह कमोडिटी बाजार में भी मुहूर्त ट्रेडिंग होती है। देश के प्रमुख कमोडिटी ट्रेडिंग एक्सचेंज जैसे एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स पर मुहूर्त ट्रेडिंग होती है।

मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन शेयर बाजार में ट्रेड करके ब्रोकर शगुन करते हैं, जिसके चलते दिवाली के दिन भी शेयर बाजार खुलते हैं।

 

read more at-