‘मेंटर इंडिया कैंपेन’ लॉन्च करेंगे नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत

नई दिल्ली- नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत बुधवार को मेंटर इंडिया कैंपेन लॉन्च करेंगे। यह राष्ट्र निर्माण अभियान के तहत उन लीडर्स को 900 से ज्यादा अटल टिंकरिंग लैब्स से जोड़ने की एक पहल है जो विद्यार्थियों को सही दिशा-निर्देश दे सकते हैं। अटल इनोवेशन मिशन के तहत देशभर में अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थपाना की जा रही है।

 

मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मेंटर इंडिया कैंपेन का लक्ष्य इन्हीं अटल टिंकरिंग लैब्स को ज्यादा प्रभावी बनाने का है। इसमें कहा गया है कि इसके पीछे मंशा उन लीडरों को अभियान से जोड़ने का है जो अटल टिंकरिंग लैब्स में विद्यार्थियों को पढ़ाने के साथ-साथ उन्हें दिशा-निर्देश भी देंगे।

बयान के मुताबिक, नीति आयोग उन लीडरों की तलाश कर रहा है जो इन लैब्स में किसी भी एक में हर सप्ताह एक से दो घंटे अपना समय देकर विद्यार्थियों को डिजाइन और कंप्यूटेशनल थिंकिंग जैसे भविष्य के लिए जरूरी कौशल प्रदान कर सकें। अटल टिंकरिंग लैब्स में छठी से बारहवीं कक्षा के बच्चे इनोवेशन स्किल प्राप्त करेंगे और देश में आमूलचूल बदलाव के लिए आइडियाज डिवेलप करेंगे।

 

Read More- NBT