मेडिकल घोटाला: पूर्व जज की तलाश में आधी रात सिटिंग जज के घर पहुंच गई सीबीआई टीम

बुधवार को सीबीआई टीम ओडिशा में तब विवादों में आ गई, जब मेडिकल घोटाले में एक रिटायर्ड जज की तलाश में ये टीम आधी रात को एक सिटिंग जज के घर पहुंच गई। और जज से बात करने की मांग करने लगी। दरअसल सीबीआई टीम ने मेडिकल घोटाले के मामले में रिटायर्ड जज मसरूर कुद्दुसी और पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और आठ ठिकानों पर छापे मारे। इसी दौरान सीबीआई की टीम मंगलवार आधी रात को कटक में ओडिशा हाई कोर्ट के जज सी आर दास के घर धमक गई। इस मामले में ओडिशा हाई कोर्ट के वकीलों ने हंगामा किया और सीबीआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । ओडिशा पुलिस ने सिटिंग जज के घर में बिना परमिशन घुसने का केस दर्ज किया है। सीबीआई ने अपनी सफाई में कहा है कि ये गलत पहचान का मामला है। सीबीआई के मुताबिक रिटायर्ड जज वहीं रहते थे जहां इस वक्त सिटिंग जज रह रहे हैं। इस वजह से ये गलती हुई है।

 

Read More at-