मोदी सरकार के DigiLocker में रजिस्टर हुए 78 लाख से ज्यादा लोग, ऐसे कर सकते हैं रजिस्टर, कई हैं फायदे

नई दिल्ली: पीएम मोदी की सरकार द्वारा लगभग सालभर पहले शुरू की गई डिजिलॉकर (DigiLocker) फैसेलिटी में अब तक 78 लाख से अधिक लोग रजिस्टर कर चुके हैं. माईगवइंडिया (MyGovIndia) ने बाकायदा ट्वीट करके कहा है कि डिजिलॉकर में अब 97 लाख से अधिक डॉक्युमेंट अपलोड किए जा चुके हैं. सरकार ने यह ऑनलाइन सुविधा आपके निजी और सरकारी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए शुरू की है. इसका इस्तेमाल कर आप अपने कागजातों की हार्ड कॉपी अपने साथ रखने से बच जाएंगे और जरूरत पड़ने पर जहां संभव हो सकेगा, इसमें लॉग इन दस्तावेज का प्रिंट आउट लेकर यूज कर सकेंगे.

Digital Locker में क्या रख सकते हैं…
इसमें आप ड्राइविंग लाइसेंस, किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन से संबंधित सर्टिफिकेट, पलूशन सर्टिफिकेट, वोटर आई कार्ड, पैन कार्ड, इनकम टैक्स रिटर्न संबंधित डॉक्युमेंट्स, प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद,  स्कूल- कॉलेज की मार्कशीट और अन्य सर्टिफिकेट, मकान व जमीन की रजिस्ट्री जैसे जरूरी निजी व सरकारी दस्तावेज आप इसमें रख सकते हैं.

Click here to Login/Signup in DigiLocker

 

Read more at: ndtv