यूएस ने जताई चिंता, चीन कर रहा है जोर-जबर्दस्ती

वाशिंगटन (25 जुलाई): लगातार चीन की दादागिरी पर चिंता जताते हुए अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA उसपर जोर-जबर्दस्ती करने का आरोप लगाया है। CIA के एक टॉप अधिकारी ने कहा कि चीन एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अपने उद्दश्यों को हासिल करने के लिए ‘ताकत की आजमाइश और हठधर्मिता ‘ जैसे तरीके अपना रहा है।

एस्पेन इंस्टिट्यूट के सुरक्षा फोरम में बोलते हुए CIA के पूर्वी एशिया मिशन सेंटर के उप सहायक निदेशक माइकल कोलिंस ने कहा, ‘चीन अपना मकसद पूरा करने के लिए जोर-जबर्दस्ती कर रहा है और हठधर्मी तरीके अपना रहा है। हमें ध्यान में रखना होगा कि उत्तर कोरिया, दक्षिण चीन सागर और व्यापार जैसे मुद्दों पर चीन की रणनीति क्या है।’

इसी क्रम में कोलिंस ने भी कहा, ‘चीन के व्यवहार का ‘यह मतलब नहीं है कि अमेरिका और चीन इस क्षेत्र में युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं। दोनों ही देश पूर्वी एशिया में संघर्ष नहीं चाहते हैं। चीन को अपनी आर्थिक तरक्की और तकनीक के लिए अमेरिका के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ स्थिर और शांतिपूर्ण संबंधों की जरूरत है।’

इससे पहले अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने बताया था कि ईस्ट चाइना सी में रविवार को चीन के 2 लड़ाकू विमानों ने US नौसेना के एक टोही विमान का पीछा किया और फिर खतरनाक तरीके से उसके बेहद करीब आ गया। पेंटागन का कहना है कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय अमेरिकी विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई सीमा में था।

 

read more- NEWS24