यूपी बोर्ड रिजल्ट 2017: जेल में बंद 105 कैदी पास

इलाहाबाद। यूपी बोर्ड की परीक्षा में आम परीक्षार्थियों ने ही नहीं, जेल में बंद कैदियों ने भी डंका बजाया है। सूबे की अलग अलग जेलों में बंद 105 कैदी बोर्ड परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं। कुल 156 कैदियों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी। जिसमे 49 कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा और 56 कैदियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है । परीक्षा में शामिल हुये कैदियों का परिणाम प्रतिशत हाईस्कूल में 60.49 % व इंटरमीडियट में 74.66% रहा।

गौरतलब है कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में 81 कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। जबकि 75 कैदी ने बारहवीं की परीक्षा में शामिल हुये थे। इन सब के लिये जेल में ही बोर्ड ने परीक्षा केंद्र बनाया था। परीक्षा पास करने पर कैदियों में खासा उत्साह बना हुआ है।

read more- khaaskhabar

Be the first to comment

Leave a Reply