यूपी में नहीं बदली व्यवस्था, ठेले पर ढोई जा रही है लाश

देवरिया (2 जुलाई): यूपी के लोगो में बड़ी उम्मीदें जगीं थीं कि सरकार बदलेगी तो सिस्टम के हालात भी जरुर बदलेंगे, लेकिन नई सरकार के सौ दिन पूरे होने के बाद भी सिस्टम ठेले पर ही नजर आ रहा है। यूपी के देवरिया में अस्पताल से पोर्टमार्टम के लिए लाशों को ठेले पर ले जाया जा रहा है।

ठेले पर एक सफेद कपड़े में लिपटी लाश पूरे बाजार से होती हुई ले जाई जा रही है। ये लाश थाने के सामने से गुजरती है, लेकिन किसी पुलिस की भी नजर लाश पर नहीं जाती, जबकि सरकार की तरफ से लाशों को बंद गाड़ी में रखकर ले जाने के लिए धन भी मुहैया कराया जाता है।

अब सवाल ये उठता है कि लाशों के लिए दिया गया पैसा किसकी जेब में जा रहा है। न्यूज24 ने जब ऐसे हालात के बारे में योगी सरकार के मंत्री जय प्रकाश निषाद से सवाल पूछा तो मंत्री जी जांच कराने की बात कहकर बचते नजर आए।

 

read more –news24