यूपी में भी देखने लगा है मोदी का असर – कोई भी नेता, मंत्री या अधिकारी अपनी गाड़ियों पर लाल और नीली बत्ती नहीं लगाएगा

लखनऊ : आज से उत्तर प्रदेश में लाल और नीली बत्ती लगी गाड़ियां कहीं भी नजर नहीं आएंगी. शासन और प्रशासन में वीआईपी संस्कृति पर पीएम मोदी का हथौड़ा चलाने वाले ऐलान को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दस दिन पहले ही घोषित कर दिया था जो आज से अमल में आ गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम विभागों के प्रजेंटेशन देखने के लिए बैठक बुलाई थी. इस दौरान योगी ने पीएम मोदी के फैसले पर अमल का फरमान भी जारी कर दिया. सीएम योगी ने पूरे राज्य में 21 अप्रैल से ही लाल और नीली बत्ती के इस्तेमाल पर ब्रेक लगाने का आदेश जारी कर दिया.

बैठक में फैसला लिया गया कि कोई भी नेता, मंत्री या अधिकारी अपनी गाड़ियों पर लाल और नीली बत्ती नहीं लगाएगा. कहने का मतलब यह कि आज से नेताओं या अधिकारियों की गाड़ियों पर कोई बत्ती नजर नहीं आएगी. अगर आदेश का उल्लंघन किया गया तो ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. हूटर बजाने का आदेश पहले ही खत्म किया जा चुका है
read more- Zee News

Be the first to comment

Leave a Reply