यूपी में लगेगी लाल फीताशाही पर लगाम,CM योगी ने दिए आदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार लाल फीताशाही पर लगाम लगाने की तैयारी में है। इसके लिए सीएम के चीफ सेक्रेटरी की ओर से सभी डिपार्टमेंट्स के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड को पिछले दो महीने में सारी फाइल के निपटारे का ब्योरा सेक्शनवाइज सीएम ऑफिस में देने के आदेश दिए गए हैं।

इससे पहले सीएम योगी ने सभी डिपार्टमेंट्स को सरी फाइल को अधिकतम तीन दिनों में निपटाने के आदेश दिये थे, ताकि फाइलों के निपटारे में हो रही अनियमितताओं का खत्मा किया जा सके।

सीएम के चीफ सेक्रेटरी एसपी गोयल ने कहा है कि, मई और जून के महीने में सारी फाइल को नीचे से ऊपर तक पूरा होने में औसतन कितना समय लगता है। इसका ब्योरा इकट्ठा करके सेक्रेटिएट एडमिनिस्ट्रेशन के जरिए 15 जुलाई तक सीएम ऑफिस को उपलब्ध कराया जाए।

सेक्रेटिएट सूत्रों के अनुसार फिलहाल बेहद जरूरी कामों की फाइलों को छोड़ दिया जाए तो आमतौर पर हर फाइल को पूरा होने में कम से कम 15 से 20 दिन का समय लगता है। इसमें फाइल के निचले स्तर से तैयार होने से लेकर डिपार्टमेंट के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड के साइन करने तक का समय शामिल है।

 

read more- Natoinal Voice