यूपी में विधान परिषद उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 15 सितम्बर को मतदान और मतगणना

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाली हुई 4 सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित हो गया है. चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 29 अगस्त को उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

इसके बाद 5 सितम्बर नामांकन की अंतिम तिथि तय की गई है. 6 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.  इसके बाद 8 सितम्बर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे.

इस प्रक्रिया के बाद 15 सितम्बर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान आयोजित किया जाएगा.
15 सितम्बर को शाम 5 बजे से मतगणना होगी.

 
जिन चार विधानपरिषद सीटों के लिए ये चुनाव आयोजित हो रहा है, उनमें बुक्कल नवाब, यशवंत, डॉ सरोजनी अग्रवाल, अशोक बाजपेयी के इस्तीफे से खाली हुई सीटें शामिल हैं.

बुक्कल नवाब और यशवंत ने 29 जुलाई 2017 को सीट खाली की थी. इन सीटों पर 6 जुलाई 2022 को कार्यकाल पूरा होगा. वहीं डॉ सरोजनी अग्रवाल ने 4 अगस्त और अशोक बाजपेई ने 9 अगस्त को सीट छोड़ी थी. इन दोनों ही सीटों का कार्यकाल 30 जनवरी 2021 तक रहेगा.

Read More- news18