योगी सरकार का आरोप – एनडीटीवी चला रही है भ्रामक खबरे

UP CM: Adityanath Yogi

लखनऊ : उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने एनडीटीवी के खिलाफ एक प्रेस रिलीज जारी कर गलत खबर चलाए जाने पर नाराजगी जताई है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि विगत 21 व 22 फरवरी को लखनऊ में सम्पन्न यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018 के दौरान 36,450 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा एमओयू हस्ताक्षरित किया गया था, जो अडानी ग्रुप और राज्‍य सरकार के बीच हुआ था।

प्रवक्ता ने कहा कि समाचार चैनल एनडीटीवी (अंग्रेजी) तथा एनडीटीवी इण्डिया (हिन्दी) द्वारा गलत ढंग से यह प्रचारित किया जा रहा है कि प्रदेश सरकार और कोरियन कम्पनी वर्ल्डबेस्टेक के मध्य 90,000 करोड़ रुपये का एमओयू हस्ताक्षरित किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा कोई भी एमओयू हस्ताक्षरित नहीं किया गया है और इन समाचार चैनलों द्वारा यह भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। इसलिए यह खबर पूर्णतया निराधार है।  प्रवक्ता ने कहा कि औद्योगिक विकास मंत्री के स्तर से इस सम्बन्ध में बयान दिए जाने के बावजूद हिन्दी चैनल एनडीटीवी इण्डिया द्वारा भी इस आशय की रिपोर्ट प्रसारित की गई, जो पूर्णतया भ्रामक है।

 

source- Bhadas4media