योगी सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में लगेगी परमवीर चक्र विजेताओं की तस्वीर

लखनऊ (11 जुलाई): उत्तर पदेश की योगी सरकार ने विधानसभा में आज अपना पहला बजट पेश किया। बजट में योगी सरकार ने राज्य के तमाम स्कूलों में परमवीर चक्र विजेताओं की तस्वीर लगाने का फैसला किया है। इसके लिए बजट में अलग से रकम का भी प्रावधान किया गया है।

वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा में 3 लाख 84 हजार करोड़ रुपये बजट पेश किया। बजट में 36 हजार करोड़ रुपये किसानों की कर्जमाफी के लिए आवंटित किए गए हैं। ये बजट पिछले बजट से 10.9 फीसदी है। वहीं अनुमानित राजकोषीय घाटा 2017-18 में 42967,86 करोड़ का अनुमानित है। वित्त मंत्री ने 3.84 लाख करोड़ का बजट सदन में पेश किया।

विधानसभा में बजट पेश करते हुए राजेश अग्रवाल ने कहा कि उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता प्रदेश में गरीबी को खत्म करने की है। उन्होंने कहा कि यह बजट सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाए के लिए है। हमारा बजट समाज के सबसे निचले तबके को केंद्र में रख कर बनाया गया है।

बजट में खास बात यह कि पिछली सरकार की समाजवादी नाम वाली तमाम योजनाओं से तौबा कर ली गई है। इनकी जगह योजनाओं के नाम में मुख्यमंत्री जुड़ गया है। समाजवादी पेंशन योजना खत्म हो गई है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर कई योजनाओं की शुरुआत होगी। बजट में इसके लिए पैसा भी रखा जाएगा।

वहीं योगी सरकार ने अपने बजट में 33200 पलिसकर्मियों की भर्ती की बात कही है। जिनमें 3200 सब इंस्पेक्टर का पोस्ट होगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही योगी सराकर इस सिलसिले में विज्ञापन जारी कर सकती है।

यूपी बजट की बड़ी बातें…

– 2017-18 के लिए राजस्व प्राप्ति 3 लाख 77 हजार करोड़ होने का अनुमान

– किसानों की कर्ज माफी के लिए 36000 करोड़ रुपए की व्यवस्था बजट में की गई है

– 42 हजार 967 करोड़ राजकोषीय घाटे का अनुमान

– 10 प्रतिशत की विकास दर प्राप्त करना हमारा लक्ष्य

– संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए 200 करोड़ का बजट

– सोलर पंप योजना के लिए 125 करोड़ रुपए की व्यवस्था

– 2017-18 में 12 हजार 278 करोड़ रुपए की बचत का अनुमान

– रामायण सर्किट,बौद्ध सर्किट,कृष्ण सर्किट के लिए 1240 करोड़

– परमवीर चक्र विजेताओं की स्कूलों में लगेगी फोटो

– प्रदेश में 33200 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी

– यूपी खनन नीति 2017 लागू की गई

– सरकार जल्द लाएगी टेक्सटाइल नीति

– कौशल विकास को बढ़ावा देना भी बजट में शामिल है

– चित्रकूट में परिक्रमा पथ का विकास किया जाएगा

– प्रमुख तीर्थस्थलों को चार लेन की सड़क से जोड़ा जाएगा

– आगरा एयरपोर्ट का विकास एवं उच्चीकरण किया जाएगा

– हेलिकॉप्टर सेवा का भी विकास किया जाएगा

– गन्ना किसानों की उपज को बाजार तक पहुंचाएगी यूपी सरकार

 

read more- NEWS24