रद्द हुए 11.44 लाख पैन कार्ड, ऐसे चेक करें आपका कार्ड एक्टिव है या नहीं

 

  • केंद्र सरकार ने 11.44 लाख से अधिक पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिए है. वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने संसद में बताया कि ऐसा उन मामलों में किया गया है जहां किसी व्यक्ति को एक से अधिक पैन कार्ड आवंटित कर दिए गए थे. आप भी चेक कर लें कि आपका पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं.

  • रद्द हुए 11.44 लाख पैन कार्ड, ऐसे चेक करें आपका कार्ड एक्टिव है या नहीं
     

    अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए इनकम टैक्स की वेबसाइट https://incometaxindiaefiling.gov.in. पर जाएं.

  • रद्द हुए 11.44 लाख पैन कार्ड, ऐसे चेक करें आपका कार्ड एक्टिव है या नहीं
     

    इस पेज पर बाईं तरफ दिए गए विकल्पों में एक विकल्प KNOW YOUR PAN पर क्लिक करें. बता दें कि इस पर किसी भी प्रकार का लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगी.

    Read more- aajtak