रविवार को भी खुले रहेंगे यूपी के प्राइमरी स्कूल, बच्चे मनाएंगे पीएम नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन

रविवार को बंद रहने वाले उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय 17 सितंबर यानी की रविवार को खुले रहेंगे। 17 सिंतबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश के सारे प्राइमरी स्कूलों में बच्चे पीएम मोदी का जन्मदिन मनाएंगे। और न्यू इंडिया के पीएम मोदी के सपने के बारे में चर्चा करेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल प्रशासन ने इस दिन स्कूल में सभी बच्चों की मौजूदगी को अनिवार्य कर दिया है। उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने बताया कि राज्य के लगभग एक लाख 60 हजार प्राथमिक विद्यालय पीएम मोदी का जन्मदिन मनाएंगे। बेसिक शिक्षा मंत्री के मुताबिक जिन विधायकों ने स्कूलों को गोद लिया वो 17 सितंबर को स्कूल जाएंगे और बच्चों को पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के बारे में बताएंगे। उत्तर प्रदेश में कई विधायकों ने स्कूलों को गोद लिया है इसका मकसद विद्यालयों में सामाजिक सहभागिता को बढ़ाना है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाके के विधायक स्कूलों में इस आयोजन का जायजा लेंगे। और बच्चों से पीएम मोदी के भारत को लेकर गढ़े गये न्यू इंडिया के सपनों पर भी चर्चा करेंगे। पीएम मोदी के जन्मदिन पर बच्चों के बीच मिठाई बांटी जाएगी और उन्हें स्वच्छता का महत्व और मतलब समझाया जाएगा। पीएम मोदी को प्रेरणास्रोत बताते हुए राज्य बीजेपी के प्रवक्ता चन्द्रमोहन ने बताया कि नरेन्द्र मोदी बच्चों के लिए एक आइकन की तरह है, क्योंकि उन्होंने अपना बचपन कठिनाइयों में गुजारा और आज वे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे शक्तिशाली पुरुष हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का जन्मदिन बच्चों के लिए प्रेरणादायक साबित होगा।

 

Read More-