रवि शास्‍त्री के नाम पर फिर सस्पेंस, अटकलों के बाद BCCI ने कहा- अभी नहीं की घोषणा

रवि शास्‍त्री के टीम इंडिया के कोच बनने की खबरों के बाद बीसीसीआई ने कहा कि यह अंतिम फैसला नहीं है। शास्‍त्री के कोच बनने की खबरों के बीच बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस करके साफ किया कि अभी टीम इंडिया के कोच पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। कहा कि फैसला लेने के बाद सभी को जानकारी दी जाएगी। चौधरी ने कहा कि अभी कोच चयन समिति ने अंतिम नाम पर अपनी मुहर नहीं लगाई है। नाम फाइनल होने के बाद सबको इसकी जानकारी दी जाएगी।
बता दें कि इससे पहले मीडिया में यह खबर आई थी कि चयन समिति ने पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्‍त्री के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है। हालांकि मीडिया में यह खबर एएनआई के उस ट्वीट के बाद सामने आई जिसमें रवि शास्‍त्री के कोच बनने की जानकारी दी गई थी। एएनआई का ट्वीट सामने आते ही मीडिया में तेजी से यह खबर फैली। खबर फैलने के बाद बीसीसीआई को खुद सामने आकर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी।
read more- amarujala