राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 193.53 करोड़ से अधिक टीके प्रदान किये गए,

नयी दिल्ली, 09 जून 2022,केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। राष्ट्रव्यापी कोविड 19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी,2021 को प्रांरभ हुआ था। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था।

टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 14.01 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें मौजूद हैं।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।
टीके की खुराकें(9 जून, 2022 तक)
अब तक हुई आपूर्ति-1,93,53,58,865,
शेष टीके-14,01,68,415,

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 14.01 करोड़ से अधिक (14,01,68,415) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है
जैसा कि आप को मालूम है -कोरोना देश में अभी थमा नहीं है ,मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 7240 नये केस देखने को मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक कोरोना की वजह से 8 लोगों की मौत बताई गई है ,बढ़ते कोरोना केस ने राज्य व केंद्र सरकार को अलर्ट कर दिया है। वही दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 564 नए मरीज़ निकले ,जो कि 15 मई के बाद सबसे ज्यादा हैं जबकि एक संक्रमित की मौत की पुष्टि हुई है, संक्रमण दर बढ़कर 2.84 फीसदी पहुंच गई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के कुल मामले 19,09,991 पहुंच गए हैं और अबतक 26,214 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने अनुसार एक दिन पहले 19,876 नमूनों की जांच की गई है।
।@ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply