रामकृष्ण मठ के स्वामी शिवमयानंदजी महाराज कोरोना से निधन

प. बंगाल,12 जून 2021 शुक्रवार रात कोलकत्ता, रामकृष्ण मठ के उपाध्यक्ष स्वामी शिवमयानंद जी महाराज का निधन हुआ। स्वामी शिवमयानंद (86 वर्षीय) कोरोना+ थे। शिवमयानंद जी महाराज का अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। निमोनिया कारण सास लेने में दिक्कत बताई गयी, सीने का सिटी स्कैन करने पर कोरोना संक्रमण पाया गया।
मठ प्रबंधन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वह किडनी, हाइपरटेंशन और कई अन्य बीमारियों से पीड़ित थे, कई शाखाओं के प्रभारी स्वामी शिवमयानंद रामकृष्ण मिशन एक समाज सुधारक और विद्द्वान वयक्ति थे। शिमला स्ट्रीट के स्वामी विवेकानंद के पैतृक आवास और काशीपुर उदयनबाटी तथा कांकुड़गाछी मठ का प्रभार उनके पास था।राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वामी शिवमयानंद जी महाराज निधन पर दुख व्यक्त किया है। देश के प्रधानमंत्री ने रामकृष्ण मठ के स्वामी शिवमयानंदजी महाराज के निधन पर दु:ख व्यक्त, प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा,“रामकृष्ण मठ के स्वामी शिवमयानंदजी महाराज सामाजिक सशक्तिकरण पर केंद्रित सामुदायिक सेवा पहल में काफी सक्रिय थे। संस्कृति और आध्यात्मिकता की दुनिया में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन से दु:खी हूं। ओम शांति।’@ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply