UP- राम मंदिर निर्माण को लेकर हलचल हुई तेज, तीन ट्रक पत्थर पहुंचे अयोध्या

फैजाबाद. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर हलचल तेज हो गई है। राम मंदिर निर्माण के लिए यहां पर पत्थरों की खेफ लगातार पहुंच रही है। इसी क्रम में एक बार फिर से तीन ट्रकों में पत्थरों की खेप अयोध्या पहुंची। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य के लिए ये पत्थर राजस्थान से लाए जा रहे हैं।

 

तराशने का काम हुआ शुरू 

-ये पत्थर विश्व हिन्दू परिषद की देखरेख में अयोध्या पहुंच रहे हैं।

-इन पत्थऱों को तराशने का काम भी तेजी से शुरू हो गया है।

-जानकारी के मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का आंदोलन अगले सप्ताह पड़ने वाली गुरु पूर्णिमा के बाद तेजी पकड़ सकती है।

-विश्व हिंदू परिषद् औऱ राम जन्म भूमि न्यास से जुड़े लोगों को भरोसा है कि योगी राज में राम मंदिर बनकर रहेगा।

 

इतने टन पत्थर आए राजस्थान से 

-बता दे कि एक ट्रक में 66.685 टन, दूसरे में 79.320 टन और तीसरे ट्रक में 70.195 टन पत्थर आए हैं।

-मंगलवार रात लगभग डेढ़ बजे राजस्थान से यह पत्थर अयोध्या की रामसेवकपुरम स्थित कार्यशाला पहुंचे।

-यहां पत्थर तराशी का कार्य डेढ़ दशक से चल रहा है, सितंबर 1990 से ही रामनगरी में पत्थर आते रहे हैं।

 

 

तेज होगा आंदोलन 

-संत मंदिर आंदोलन को तेज करने के लिये सीतापुर स्थित नारदानन्द आश्रम में एकत्र होकर कार्ययोजना तैयार करेंगे।

-इससे पहले हाल ही में नारदानन्द आश्रम के प्रमुख स्वामी विद्या चैतन्य महाराज ने बताया था कि यूपी तथा आसपास के राज्यों के विभिन्न अखाड़ों के संत आश्रम में एकत्र होंगे।

-जिसके बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के रास्तों के बारे में विचार-विमर्श करेंगे।

read more- SamacharPlus