राम रहीम केस LIVE: आज होगा सजा का ऐलान, 6 राज्यों में हाईअलर्ट

  • 11:33(IST)पंजाब में रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.
  • 11:12(IST)जानकारी के अनुसार, राम रहीम सिंह की सजा का ऐलान करने वाले जज जगदीप सिंह 11:30 तक रोहतक जेल पहुंचेंगे. उन्हें विशेष चार्टर्ड विमान से जेल परिसर में उतारा जाएगा.
  • 10:43(IST)सीएनएन न्यूज18 के मुताबिक, गृह मंत्रालय हरियाणा की स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक कर रहा है.
  • 10:39(IST)

    क्या गुरमीत राम रहीम के समर्थकों और सेवादारों को यह लगता है कि बाबा पाकिस्तान को मजा चखा सकते हैं, चीन को डोकलाम से भगा सकते हैं या भारत की करेंसी रुपए की वैल्यू बढ़कर डॉलर के बराबर हो सकती है. इसमें रत्ती भर का भी शक नहीं है कि गुरमीत राम रहीम ऐसा कुछ नहीं कर सकते.

    फिर ऐसी कौन सी सम्मोहनी विद्या है इन बाबाओं के पास कि लोग इन पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं. गुरमीत राम रहीम, राधे मां, आशा राम बापू… भगवान के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने वाले बाबाओं से ज्यादा बड़ी गलती इन पर आंख मूंद कर भरोसा करने वाले भक्तों की हैं.

  • 10:37(IST)सीएनएन न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, डेरा सच्चा सौदा के 10 चर्चाघरों को बंद कर दिया गया है.
  • 10:16(IST)
  • 10:11(IST)रोहतक रेंज के आईजीपी ने कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति हाई सिक्योरिटी एरिया में घुसने की कोशिश करता है तो शूट एट साइट आदेश का पालन किया जाएगा.
  • 09:53(IST)एएनआई ने जानकारी दी है कि पंजाब के संगरूर से अबतक 23 डेरा समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है.
  • 09:42(IST)उत्तर प्रदेश के वाराणसी में साधूओं ने राम रहीम के लिए फांसी की सजा की मांग की है.
  • 09:29(IST)जहां दिल्ली के स्कूल-कॉलेजों के खुले रहने की खबर है, वहीं यूपी के शामली में स्कूलों के बंद रहने की खबर है.
  • 09:29(IST)

    सुनारिया जेल के दोनों तरफ 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में किसी को जाने की इजाजत नहीं है.

  • 09:26(IST)डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. ये अपील गुरमीत राम रहीम सिंह की ओर से डेरा के मुखपत्र ‘सच कहूं’ में छपी है.​

  • 09:21(IST)सोशल मीडिया पर ये अफवाहें हैं कि तनाव के चलते दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद रहेंगे. दिल्ली पुलिस का कहना है इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. सभी स्कूल-कॉलेज खुले हुए हैं.
  • 09:18(IST)रोहतक में तैनात सुरक्षा बलों की तस्वीरें.
  • 09:16(IST)
  • 09:16(IST)रोहतक रेंज के आईजीपी नवदीप सिंह वर्क ने एएनआई से कहा. ‘हमने सुनिश्चित किया है कि डेरा समर्थकों को रोहतक में ही न घुसने दिया जाए. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए बैरिकेड्स, मजबूत सुरक्षा बल, और पैरामिलिट्री बलों की तैनाती की गई है.’
  • 09:08(IST)सिरसा, पंचकूला और रोहतक में भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
  • 09:05(IST)रोहतक के इसी सुनारिया जेल में होगा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की किस्मत का फैसला.

  • 09:05(IST)चंडीगढ़ में इंटरनेट की सेवा बहाल कर दी गई है.
  • 09:04(IST)हरियाणा के मुख्यंत्री मनोहर लाल खट्टर के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई.
  • 09:04(IST)हरियाणा के रोहतक के सुनारिया जेल में 02:30 बजे होगा सजा का ऐलान. पंजाब में भी सुरक्षा चाकचौबंद. पंजाब, हरियाणा, यूपी के कुछ जिलों में हाई अलर्ट.
  • 09:02(IST)रोहतक के सुनारिया जेल में होने वाली है सजा की सुनवाई. सुरक्षा बलों की चौकसी. बरनाला पुलिस स्टेशन की तस्वीरें.
  • 08:59(IST)राम रहीम को हो सकती है सात साल की सजा

    राम रहीम को आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी), धारा 509 के तहत (शब्दों, भावनाओं या किसी हरकत के जरिए किसी महिला का यौन शौषण करना) के तहत दोषी माना गया है. बलात्कार के दोषी की कम से कम 7 साल की सजा है, जो आजीवन सजा तक बढ़ सकती है. जबकि पिछली दोनों धाराओं में क्रमश: दो और एक साल की सजा होती है.

  • 08:41(IST)रोहतक के डिप्टी कमिश्नर अतुल कुमार ने कहा है कि पुलिस बहुत ज्यादा सख्ती बरतने वाली है. आज कानून को अपने हाथ में लेने वालों को गोलियां का भी सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि उपद्रवियों को पहले चेतावनी दी जाएगी, अगर नहीं मानें तो उनपर गोलियां चला दी जाएंगी.
  • 08:39(IST)पंचकूला से सीबीआई स्पेशल कोर्ट के जज जगदीप सिंह को विशेष चार्टर्ड प्लेन में पूरी सुरक्षा के साथ रोहतक की सुनारिया जेल लाया जाएगा. जेल में ही अदालत लगेगी और एक बार बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद दोपहर 2.30 बजे राम रहीम को सजा सुनाई जाएगी.
  • 08:32(IST)28 अगस्त यानी आज रेप केस में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की सजा का ऐलान होना है.
  • 20:00(IST)
  • 18:50(IST)डेरा सच्चा सौदा के आश्रम अब पंचायत के काम आएंगे
    चंडीगढ़ से करीब 33 किलोमीटर दूर बल्ला गांव में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने आश्रम की चाबी ग्राम पंचायत को सौंप दी है. ग्राम पंचायत ने डेरा सच्चा सौदा के आश्रम का नाम बदलकर इसमें सर छोटू राम पंचायत भवन बना दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत की खाली पड़ी जमीन पर लगभग 8 साल
    पहले आश्रम बनाया गया था. रविवार को ग्रामीण देवेंद्र मान, पप्पू, सुनील, सतीश, संजय, मेहर सिंह, दिलराज, बलराज व सूरजभान के आश्रम की सफाई कराई. अब यहां सत्संग की बजाय पंचायत के काम होंगे। सच्चा सौदा  आश्रम के भक्त सुरेश ने कहा कि बाबा ने देश के करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाई है.
  • 18:32(IST)दिलचस्प तथ्य

    राम रहीम के इस साम्राज्य में भारत सरकार के कानून की जगह बाबा का कानून चलता था. यहां तक कि खरीदारी और लेन-देन के लिए बाबा के नाम पर प्लास्टिक की करेंसी भी चलती थी.

  • 18:08(IST)

    डेरा प्रमुख राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद जो हिंसा हुई वह और भी भयानक होने की आशंका थी.

Read More- FirstPost