राष्ट्रगान गाकर PM मोदी का WELCOME करेंगी लोरा इज़हाक, बॉलीवुड में कर चुकी है काम

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी के अगामी इस्राइल दौरे के दौरान दोनों देशों के राष्ट्रगान गाने के लिए सिंगर लोरा इजहाक चुनी गई है। लोरा भारत में शास्त्रीय संगीत भी सीख चुकी है और बॉलीवुड में भी गाना गा चुकी है।

 

15 साल के उम्र में आईं थी इंडिया 

-लोरा पुणे के सुर सर्वधन इंस्टीट्यूट में भारतीय शास्त्रीय संगीत का अध्ययन करने के लिए 15 साल की उम्र में भारत आईं थीं।

-पद्म तलवाल्कर, पंडित सुरेश तलवाल्कर जैसे गुरूओं से भारतीय शास्त्रीय संगीत सीखने के बाद उन्होंने वर्ष 1990 और 1998 के बीच भजन और ग़ज़ल गाना सीखा।

-लोरा को बॉलीवुड में पहला ब्रेक ‘दिल का डॉक्टर’ फिल्म में गाने के मौके के साथ मिला।

-उन्होंने मशहूर भारतीय गायक कुमार सानू, उदित नारायण और सोनू निगम के साथ भी गाने गाए।

 

‘माला माला’ सांग से हुई थी फेमस

-लोरा ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि ‘मैं 23 साल की थी और माता-पिता तथा भाई-बहनों से दूर मुश्किल स्थितियों में रहते हुए आठ साल बीतने के बाद मुझे घर की बहुत याद सताने लगी थी’

-‘मुझे भारत से प्यार है लेकिन मैं और समय तक अलग नहीं रह सकती थी।’

-उन्हें वर्ष 2016 में अपने इस्राइली बॉलीवुड गाने ‘माला-माला’ से जबर्दस्त पहचान मिली।

-वह एक बार फिर अपने अधूरे बॉलीवुड सपने को फिर से जीना चाहती हैं।

-लोरा को मशहूर गायक इदान रैचेल के साथ हिंदी और हिब्रू शब्दों के फ्यूजन वाले ‘तू है मेरा प्यार पहला’ गाने से इस्राइल में घर-घर में पहचाना जाने लगा।

 

read more- samacharplus