राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग कल, जानिए, कुछ रोचक तथ्य

नई दिल्ली(16 जुलाई): राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार में होनेवाले मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी है। राष्ट्रपति के लिए मतदान सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के बाद उसी दिन सहायक निर्वाची पदाधिकारी विमान से मतपेटी और मतदान सामग्री लेकर लोकसभा में स्थापित सेल में जमा करा देंगे। इस बार राष्ट्रपति पद का मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच है। आपको बता दें 23 जुलाई मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल का आखिरी दिन है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज हम आपके सामने कुछ रोचक तथ्य लेकर आए हैं।

-कुल 776 वोट संसद में पड़ेंगे

– मत पत्र में दो उम्मीदवार का नाम होगा ।

– पहले नंबर पर मीरा कुमार और दूसरे नंबर पर रामनाथ कोविंद होंगे। और ये हिंदी वर्णमाला के आधार पर तय होता है।

-चुनाव के लिए दो रंग के मतपत्र तैयार किये गए है। हरा और गुलाबी। हरा सांसदों के लिए और गुलाबी विधायको के लिए।

-मतपत्र में सीरियल नंबर फिर नाम फिर वोट देने केलिए एक बॉक्स बना होगा ।

– सांसद और विधायक अपनी पसंद के उम्मीदवार के आगे बने बॉक्स में अपना मत देंगे ।

– आप ये जानकर हैरान होंगे कि वोट सिर्फ 1 नंबर लिख कर दे सकते है । लेकिन 1 सिर्फ नंबर होगा उसे शब्दो मे लिखने पर उस वोट को वैद्य नही होगा ।

– इस बार मतदान के लिए चुनाव आयोग ने एक खास तरह का पेन रखा है वेलवेट रंग का जिससे सांसद और विधायक अपना वोट देंगे ।

– मतदान संसाद भवन और सभी राज्यो के विधानसभा में 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा ।

– सभी राज्यो से मत पेटी या बैलेट बॉक्स को दिल्ली लाने का भी खास इंतजाम किया जाता है। एक यात्री की तरह बैलेट बॉक्स के लिए भी हवाई जहाज का टिकट लिया जाता है। उस राज्य के रिटर्निंग अफसर और सुरक्षा के बीच हवाई जहाज की सीट पर रख कर बैलेट बॉक्स को दिल्ली लाया जाता है।

 

read more- NEWS24