राष्ट्रपति चुनाव: खास तरह के बैंगनी पेन से वोट डालेंगे सांसद-विधायक

नई दिल्ली: देश के पहले नागरिक यानी राष्ट्रपति पद के लिए आज मतदान होगा. आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में सांसद और विधायक वोट डालकर नए राष्ट्रपति का फैसला करेंगे. इस चुनाव में एक खास तरह के पेस से वोट डाले जाएंगे.

 

निर्वाचन आयोग ने आज होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने के लिए मतदाताओं के लिए विशेष पेन का इस्तेमाल करने का फैसला लिया था. आज वोटिंग के दौरान जब मत पत्र दिया जाएगा तो नामित अधिकारी मतदान केंद्र में मतदाताओं को यह पेन देंगे. मतदाताओं को इस विशेष पेन से ही वोट देना होगा ना कि किसी दूसरे पेन से.

 

इस चुनाव में वोट देने वाले सांसदों और विधायकों को मतदान केंद्र के भीतर अपना पेन ले जाने से मना किया गया है और वे विशेष रूप से डिजाइन किये गए मार्कर से मतपत्र पर निशान लगाएंगे. राष्ट्रपति चुनाव गोपनीय मतपत्र के जरिये होता है. इसमें पार्टियां अपने सदस्यों को किसी खास उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने के लिये व्हिप जारी नहीं कर सकतीं.

 

read more- ABPNEWS