राष्ट्रपति चुनाव: मीरा कुमार ने दाखिल किया नामांकन, सोनिया रहीं मौजूद, लालू -राहुल नदारद

राष्ट्रपति चुनावों के लिए 17 दलों के विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार आज संसद भवन में नामांकन दाखिल  करने पहुंची हैं। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, शरद पवार, सीता राम येचुरी, डेरेक ओ ब्रायन  समेत एकजुट हुए 17 विपक्षी दलों के नेता उपस्थित हैं। लालू प्रसाद यादव अभी तक संसद नहीं पहुंचे हैं। वहीं राहुल गांधी भी मौके पर मौजूद नहीं हैं। इस मौके पर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद हैं जिसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह और हिमाचल प्रदेश के वीरभद्र सिंह मुख्य हैं। मीरा कुमार ने लोकसभा सचिव के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने से पहले विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार राजघाट पहुंची और महात्मा गांधी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि दी। राजघाट पहुंचकर उन्होंने कहा कि लड़ाई दलित बनाम दलित की नहीं बल्कि विचारधारा की है। इसके बाद मीरा कुमार समाधि स्थल पहुंचीं, यहां बाबू जगजीवन राम की समाधि है। 11 बजे के लगभग संसद भवन पहुंचेंगी। इस राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार का मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के साथ है
read more- AU