राष्ट्रीय बहुजन गठबंधन से मायावती को घेरने की तैयारी में नसीमुद्दीन सिद्दीकी

बसपा से निष्कासित नसीमुद्दीन सिद्दीकी मायावती को घेरने में जुट गए हैं. नसीमुद्दीन राष्ट्रीय गठबंधन बनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके जरिए वे दलितों, मुस्लिमों और ओबीसी से जुड़े संगठनों को मायावती के खिलाफ लामबंद करेंगे.

नसीमुद्दीन का दावा है कि राष्ट्रीय बहुजन गठबंधन के बनने के बाद मायावती का पूरी तरह सफाया हो जाएगा. उनके मुताबिक राष्ट्रीय बहुजन गठबंधन में दलित, मुस्लिम और ओबीसी से जुड़े करीब 16 संगठन शामिल हो रहे हैं.

इस गठबंधन का मकसद दलित, मुस्लिम और ओबीसी वर्ग में अपनी सियासी पैठ को बनाना और मायावती के वोटबैंक में सेंध लगाना है.

कहा जा रहा है कि इस गठबंधन में बसपा से निष्कासित कई अन्य नेता भी शामिल होंगे. इन नेताओं को उनके वर्ग के मुताबिक जिम्मेदारी दी जाएगी. इसी मकसद से दिल्ली में रविवार को एक बैठक भी हुई. इस बैठक में पूरा एजेंडा तैयार किया गया. इतना ही नहीं एक समन्वय समिति भी बनायी गई है. इसका संयोजक बसपा के पूर्व सांसद प्रमोद कुरील को बनाया गया है.

 
इसके अलावा नसीमुद्दीन को बसपा से निष्कासित और नारज चल रहे नेताओं को जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है.
Read More- news18