राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह का कोरोना से निधन

राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का ०६ मई २०२१ को कोरोना से निधन हो गया ,२० अप्रेल को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल गुरुग्राम में इलाज़ चल रहा था। राष्ट्रीय लोकदलके संस्थापक ८२ वर्षीय अजित सिंह के पिता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह बागपत से 7 बार सांसद और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके थे। उनके निधन के बाद अजीत सिंह ने राजनीति की बाग़डोर संभाली थी। परिवार वालो के अनुसार मंगलवार०४ मई की रात उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। उनके फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण उनकी हालत बेहद नाजुक हो गई थी और इसी के चलते उनका निधन हो गया।अजित सिंह कई बार केंद्रीय मंत्री भी रहे थे और बड़े जाट नेता थे। हरित प्रदेश बनाकर अलग राज्य का दर्जा देने की मांग आरएलडी के यह नेता करते रहे हैं,प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ,कांग्रेस नेता राहुल गांधी,समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ,जम्मू कश्मीर के पूर्व मुखयमंरी उमार अब्दुल्ला आदि कई बड़े नेताओ ने शृद्धांजलि दी व दुःख प्रकट किया। @ फोर्थ इंडिया न्यूज़

Be the first to comment

Leave a Reply