राहुल के नागरिकता को लेकर प्रियंका गाँधी ने दिया ये जवाब

राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर आज विवाद शुरू हो गया।भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर राहुल गांधी के दोहरी नागरिकता मामले राहुल गांधी को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा।वही दिल्ली में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस पर निशाना साधा। राहुल गांधी को नोटिस जारी होते ही राजनीतिक गलियारे में हलचल शुरू हो गई।जहाँ दोहरी नागरिकता को लेकर विपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साध रहा था तो वही अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हलियापुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष धनंजय सिंह के नुक्कड़ सभा में अपने भाई के संसदीय क्षेत्र आई प्रियंका गांधी अपने भाई के बचाव में उतर गई।

इस दौरान प्रियंका ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग राहुल की नागरिकता पर सवाल उठा रहे है।इस समय नकारात्मक और दुष्प्रचार की राजनीति हो रही है।आज सुबह इन्होंने कहा है कि राहुल जी हिंदुस्तानी है ही सबूत दिखाओ की राहुल जी हिंदुस्तानी है।आप सब अच्छी तरीके से मेरे परिवार को जानते है मुझे कोई सबूत देने की जरूरत नही है हमारा सबूत आप है।