रिकॉर्ड हाई पर मार्कीट, सैंसेक्स 31500 और निफ्टी 9700 के करीब खुला

नई दिल्लीः आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी से बाजार की तेजी को सपोर्ट मिला है। सैंसेक्स 150 अंक बढ़कर 31,511 अंक पर और निफ्टी 32 अंक की तेजी के साथ रिकॉर्ड 9698 के स्तर पर खुला है। फिलहाल सैंसेक्स 203 अंक यानि 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 31,564 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 18 अंक यानि 0.2 फीसदी तक बढ़कर 9,684 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी आई है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक उछला है।
PunjabKesari
बैंक निफ्टी में बढ़त
ऑटो, बैंकिंग, आई.टी., मीडिया, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी बढ़कर 23,520 के स्तर पर पहुंच गया है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, टी.सी.एस., ल्यूपिन, सन फार्मा और टाटा मोटर्स 3.7-2.1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एच.यू.एल. और आई.टी.सी. 0.4-0.3 फीसदी तक गिरे हैं।

read more- PK