रेलवे की नई व्यवस्था, अब सभी मेल-एक्सप्रेस में दिव्यांगों के लिए 3एसी में आरक्षित होगा लोअर बर्थ

दिव्यांग जनों को अब 3एसी में लोअर बर्थ मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि भारतीय रेल ने उनकी सुविधा के लिए 3एसी और एक्सप्रेस ट्रेनों में लोअर बर्थ आरक्षित कर दी है। वर्तमान में दिव्यांगों के लिए सिर्फ स्लीपर श्रेणी में ही ऐसे आरक्षण की सुविधा थी। रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ट्रेनों के 3एसी डिब्बों में ‘दिव्यांगों’ के लिए लोअर बर्थ आरक्षित होगा। इसके लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी तरह की मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के थर्ड एसी में दिव्यांगों के लिए लोअर बर्थ आरक्षित की गई है। इसके लिए रेलवे के सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही रेलवे द्वारा इस पहल की घोषणा की जाएगी। इसके अलावा दिव्यांग जनों की सहूलियत के लिए रेलवे स्टेशनों पर प्रवेश के लिए भी विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।

 

read more- Jansatta