रेलवे ने छोटी दूरी की ट्रेनों का किराया बढ़ाया

रेलवे ने कम दूरी की ट्रेनों का किराया चुपके से बढ़ा दिया है। इसके बाद अमृतसर से पठानकोट का किराया 25 से बढ़कर 55 हो गया है। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना को देखते हुए अनावश्यक यात्राओं में कमी लाने के लिए किराये में मामूली वृद्धि की गई है। विशेष प्रावधान के तहत लोकल ट्रेनों का किराया इतनी ही दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकट जितना किया गया है। ऐसी ट्रेनें कुल परिचालित ट्रेनों के तीन फीसदी से भी कम हैं।

बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण अधिकतर ट्रेनें नहीं चल रही हैं। धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। कोरोना काल में ट्रेनों के बंद होने से रेलवे को जबरदस्त घाटा झेलना पड़ा है।कानपुर और फैजाबाद के लिए सोमवार से शुरू हुई पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों ने बढ़े हुए किराए को लेकर चारबाग रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया था। नाराज यात्रियों ने कहा कि आखिर ट्रेन में ऐसी क्या सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं कि किराया 20 की जगह 45 रुपया कर दिया गया है। साथ ही आरोप लगाया कि एमएसटी धारकों को यात्रा की सुविधा नहीं देना यह साबित करता है कि रेलवे प्रशासन सिर्फ और सिर्फ वसूली पर उतारू है।

रेलवे प्रशासन पैसेंजर ट्रेन को मेल-एक्सप्रेस की तर्ज पर चला रहा है। इसके चलते ट्रेन का किराया भी बढ़ा हुआ लिया जा रहा है।