लखनऊ पहुंचीं मीरा कुमार, माया-अखिलेश ने किया स्‍वागत, की वोट देने की अपील

मीरा कुमार 12 बजे दोपहर में नई दिल्‍ली से लखनऊ पहुंची। इसके बाद करीब 1 बजे समाजवादी पार्टी के कार्यालय गईं। वहां मीरा कुमार ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान सपा कार्यलय में मीरा कुमार समाजवादी पार्टी के सभी विधायक से भी मिलीं। इसके बाद उन्‍होंने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात भी की। मायावती ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। मायावती राष्‍ट्रपति के चुनाव में मीरा कुमार के साथ हैं।

इससे पूर्व बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने कहा है कि बसपा सुप्रीमो ने निर्देश दिया है कि पार्टी की तरफ से मीरा कुमार का समर्थन किया जाए। राष्ट्रपति पद का चुनाव 17 जुलाई को होगा। लखनऊ में विधान भवन के तिलक हाल में 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। कांग्रेस ने लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। मीरा कुमार पांच बार लोकसभा सदस्य के साथ ही एक बार लोकसभा अध्यक्ष रही हैं

read more- ETV