लखनऊ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता की महिला प्रकोष्ठ की परिचयात्मक बैठक संपन्न,

(रिपोर्ट – पंकज कुमार यादव,वरिष्ठ पत्रकार) 

उत्तर प्रदेश ,लखनऊ,07 नवंबर 2022 ,उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ स्थित शीरोज हैंग आउट,निकट ताज होटल, गोमती नगर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता, महिला प्रकोष्ठ ,लखनऊ की एक परिचयात्मक बैठक रविवार,06 नवंबर 22 को आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता प्रख्यात समाजसेवी प्रभा सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष,(कार्यकारी) महिला प्रकोष्ठ ने की तथा अवध प्रान्त की प्रमुख महासचिव महिला प्रकोष्ठ डाॅ.रंजना सिंह एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल ने संयुक्त रूप से सुन्दर संचालन किया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा.अजय कुमार सिंह राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शिव बहादुर सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,धर्मराज सिंह एड. प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, जगनायक सिंह गौतम संरक्षक अवध प्रान्त आदि ने भगवान रामचंद्र जी एवं क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के चित्र पर विधिवत पूजन एवं पुष्प अर्पित कर बैठक की शुरुआत की ।

बैठक में सभी सम्मानित पदाधिकारियों,भाई, बहनों के परिचय के पश्चात वक्ताओं द्वारा प्रमुख रूप से प्रत्येक माह मासिक बैठक आयोजित करने,आगामी मकरसंक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में दिनांक – 22-01- 2023 को भाईचारा ,सद्भाव एवं समरसता के प्रतीक राष्ट्र स्तरीय सामूहिक खिचड़ी भोज समारोह आयोजित करने,संगठन को आर्थिक रूप से सशक्त करने हेतु प्रत्येक पदाधिकारी द्वारा प्रति माह मासिक शुल्क जमा करने,संगठन का कार्यालय स्थापित करने, क्षत्रिय महासभा एकता का ड्रेसकोड निर्धारित करने, संगठन का मासिक, त्रैमासिक, छमाही तथा वार्षिक एजेंडा निर्धारित करने, संगठन द्वारा आयोजित किसी भी कार्यक्रम में समय से उपस्थित होने एवं कार्यक्रम निर्धारित समय में समाप्त करना सुनिश्चित करने, ट्रांसजेंडरों के उत्थान के लिए भी कार्य करने तथा जातिगत आरक्षण समाप्त कर, आर्थिक आधार पर उपयुक्त को ही आरक्षण दिए जाने के लिए राष्ट्र स्तर पर आंदोलन चलाए जाने, वार्ड वाइज बैठकें आयोजित कर प्रत्येक क्षत्रिय भाई ,बहन को संगठन से जोड़ने तथा उनके दुःख – सुख में सहभागिता करने, उनकी समस्याओं का निस्तारण कराने, प्रत्येक क्षत्रिय समाजसेवियों,प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी , कर्मचारी , डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, शिक्षक , व्यापारी आदि  को प्रेरित करने कि वह अपने स्तर से यथा संभव क्षत्रिय भाई,बहन की कैसे मदद करे आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई ।

आइये आपको बताते चले कि यह संस्था का निर्माण क्षात्रियो के अधिकारों व हितों की रक्षा और सामंजस्य के लिए किया गया है। इस क्षत्रीय महासभा संस्था का नाम सामाजसेवी, वरिष्ठ किसान नेता, क्षत्रीय उथ्थान शिरोमणि एवं संस्थापक हीरा सिंह भदौरिया नेतृत्व में वर्ष 2020 अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता का नाम दिया गया था। तब से आज तक देश भर में हजारो सदस्य इसे जुड़ कर कार्य कर रहे है । 

महिला प्रकोष्ठ क्षत्रीय महासभा की बैठक में प्रमुख रूप से रेखा सिंह, आशा सिंह, सुमन सिंह रावत, अनीता सिंह, मधु सिंह, बबिता सिंह , मंजू सिंह , शालिनी सिंह, सीमा सिंह , अनुराधा सिंह चौहान  तथा अजय सिंह गौतम , सुधीर सिंह चौहान एड., अनुरुद्ध सिंह चौहान एड.,अर्जुन सिंह चौहान और अनेक सदस्यों ने भाग लिया। बैठक के अन्त में प्रभा सिंह ने सभी आगंतुकों                                              का आभार व्यक्त कर बैठक के समापन की घोषणा की । 

Be the first to comment

Leave a Reply