लखीमपुर में हिंसा,आठ लोग मरे और किसानो में भारी रोष

उत्तर प्रदेश,लखीमपुर खीरी 04 अक्टूबर 2021,रविवार को कृषि कानूनों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की टिप्पणी का विरोध कर रहे किसानों ने जमकर बवाल किया।ग्रामीणों का कहना है कि हिंसा तब भड़क उठी जब लखीमपुर खीरी के एक कस्बे में हुए बवाल के दौरान मंत्री के बेटे की गाड़ी से कुचलकर चार की मौत हो गई और कई घायल हो गए ।फिर दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप लगे और किसान व भाजपा कार्यकर्त्ता दोनों के मरने की बात पक्षों ने की ।समाचार लिखे जाने तक कुल 8 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य.ने लखीमपुर में घटना पर दुःख प्रगट किया और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा,लोग से शांति बनाये रखने की अपील की। घरो से न निकले की भी अपील की और व्याहा भी कहा कि किसी भी निष्कर्ष में पहुँचने से पहले जांच का इन्तजार करे। मुख्य मंत्री ने अपने समस्त कार्यक्रम रद्द करते हुए अपर मुख्य सचिव नियुक्ति, एडीजे कानून वयवस्था और लखनऊ रेंज आई जी को फ़ौरन लखीमपुर भेजा गया है। इस बवाल के बाद किसानों ने कस्बे के इंटर कॉलेज में मृत किसानों के शव रखकर धरना शुरू कर दिया। देर रात तक आसपास के जिलों से भी हजारों की संख्या में किसान धरनास्थल पहुंच गयी थी।

आज लखीमपुर खीरी में तनाव को देखते हुए सभी इंटरनेट बंद कर दिया गया है. पूरे इलाके में धारा 144 लगी है,लखीमपुर खीरी घटना को देखते हुए पुलिस सीमावर्ती इलाकों में भी अलर्ट की गई है। डीएनडी टोल प्ला, दिल्ली में भी कारों का लंबा जाम लग गया था, क्योंकि नोएडा पुलिस ने गाडीयो की चेकिंग शुरू कर दी थी। लखीमपुर में किसान भारी तादात में कलेक्ट्रेट पहचे।किसानों और अधिकारियों के बीच बातचीत हुई उसके बात सूचना है कि समझौता हुआ जिसमे मृतकों के परिजनों को 45-45 लाख दिये जायेंगे और .घायलों को 10 लाख दिये जायेंगे.इसके अलावा ,मृतकाश्रित को नौकरी दी जायेगी !जुडिशल एंक्वेरी कराइ जाएगी ।

@ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply