लिंगानुपात मामले में उत्तराखंड ने छोड़ा 21 राज्यों को पीछे, 1 हजार पुरुषों पर 1015 महिलाएं

देहरादून.लिंगानुपात के मामले में उत्तराखण्ड देश के 21 राज्यो को पछाड दिया है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे 2016 की ताजा रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखण्ड के प्रति एक हजार पुरूषों पर महिलाओं की संख्या 1015 है। 2011 की जनगणना उत्तराखण्ड का लिंग अनुपात 963 था।

21 राज्यों को छोड़ा पीछे 

-2011 मे हुए सर्वे के बाद अब उत्तरखण्ड मे लिंगानुपात मे खासा सुधार आया है।

-अब 2016 की रिपोर्ट आने के बाद राज्य का लिंगानुपात बड़ कर 963 से 1015 हो गया है।

-यह सर्वे 23 जनवरी से 21 जुलाई तक देशभर मे करवाया गया।

 

उत्तराखण्ड होगा नंबर 1 राज्य

-रिपोर्ट में महिला स्वास्थ्य परिवार नियोजन सहित सेहत के लिए विभिन्न बिन्दुओ को लेकर जुटाए गए आंकडो के बाद जानकारी उपलब्ध कराई गई।

-निर्देशक एनएचएम ने बताया कि राज्य मे 1000 लडकों पर 1015 लडकियां का होना खुद बयां कर रहा है कि लोगो में जागरूकता बड रही है।

-उन्होने कहा कि आने वाले समय मे उत्तराखण्ड नम्बर 1 राज्य होगा।

 

शहरी क्षेत्रों में नहीं हुई बढ़ोतरी 

-सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद अधिकारी जरूर अपनी पीठ थपथपा रहे है, लेकिन अभी भी लिंग अनुपात के लिहाज से शहरों मे अधिक जागरूकता की जरूरत है।

-सर्वे रिपोर्ट मे कहा गया है कि शहरो मे अब भी 1000 पुरूषो पर 921 ही महिलाएं है।

-जबकि ग्रामीण इलाको मे यह संख्या 1070 है।

 

क्या कहें अधिकारी 

-विभाग के अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य के सर्वे रिपोर्ट के अनुसार राज्य मे बेहतर काम हुआ है।

-जिससे इस तरह के आंकडे सामने आये है।

-स्वास्थ्य विभाग के अपर निर्देशक के अनुसार विभाग मे जागरूकता अभियान के साथ साथ टीमो का गठन भी किया गया है।

-जो समय समय अल्ट्रासाउण्ड सेंटरो का भी निरीक्षण करती है।

 

read more- samacharplus

Be the first to comment

Leave a Reply