लेडी CO को बीजेपी के ‘गुंडों’ ने दी धमकी, पुलिस से की हाथापाई

बुलंदशहर. प्रदेश में बीजेपी की सरकार आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की दबंगई खूब देखने को मिल रहा है। ताजा मामला स्याना कस्बे का है, जहां पर बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य पति प्रमोद लोधी का ट्रैफिक नियमों के उल्लंधन करने पर पुलिस ने चलान काटा। जिसके बाद बीजेपी नेता नराज हो गए और पुलिस से गाली गलौज किए।

 

पुलिस के खिलाफ जमकर किए नारेबाजी

-पुलिस ने बाइक सीज कर प्रमोद लोधी को गिरफ्तार कर लिया। प्रमोद पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने का आरोप लगाया गया।

-इसके बाद प्रमोद को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया तो वहां बड़ी संख्या में बीजेपी नेता के समर्थक एकत्र हो गए।

-पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।

-इस दौरान पीपीएस अधिकारी और स्याना की सर्किल ऑफिसर श्रेष्ठा शर्मा से उनकी जमकर तकरार हुई।

-पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने वालों का आरोप था कि बीजेपी से जुड़े ही लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है और पुलिस ट्रैफिक नियमों के नाम पर घूसखोरी करती है।

-CO श्रेष्ठा शर्मा ने इन आरोपों को गलत बताया। साथ ही कहा कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा, सरकारी कामकाज में बाधा डालेगा और बदसलूकी करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी ही।

-CO ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री से लिखवा लाइए कि वाहनों की चेकिंग नहीं करनी है तो ऐसा नहीं किया जाएगा।

 

read more- samacharplus

Be the first to comment

Leave a Reply