वाईसी मोदी बनाए गए आतंकवाद-रोधी NIA के प्रमुख

नई दिल्ली: वर्ष 2002 के गुजरात दंगों की जांच करने करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम, यानी एसआईटी के सदस्य रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाईसी मोदी को देश की शीर्ष आतंकवाद-रोधी इकाई नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी, यानी एनआईए का प्रमुख नियुक्त किया गया है. इसके अलावा सशस्त्र सीमा बल, यानी एसएसबी के महानिदेशक के रूप में एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी रजनीकांत मिश्र को नियुक्ति दी गई है.

केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के अनुसार, नियुक्तियों के लिए बनाई गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट समिति (एसीसी) ने वाईसी मोदी की एनआईए के महानिदेशक के रूप में नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है. एसीसी द्वारा एनआईए में विशेष ड्यूटी अधिकारी (ओएसडी) के तौर पर भी मोदी की नियुक्ति को स्वीकृति दे दी गई है.

 

Read More at-