अरुंधति के बाद SBI चीफ कौन? वित्त मंत्रालय ने शुरू की तलाश

नई दिल्ली- वित्त मंत्रालय ने देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नए प्रमुख की तलाश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसबीआई की मौजूदा प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य का विस्तारित कार्यकाल 6 अक्टूबर को पूरा हो रहा है। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वित्तीय सेवा विभाग ने बैंक बोर्ड ब्यूरो को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में शीर्ष स्तर पर पैदा होने वाली रिक्तियों के बारे में बताया है।

इन रिक्तियों को इसी साल के दौरान भरा जाना है। इसमें एसबीआई के चेयरमैन और एक प्रबंध निदेशक का भी पद है। एसबीआई की कुल बाजार हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से अधिक है। एसबीआई के चेयरपर्सन के रूप में भट्टाचार्य का 4 साल का कार्यकाल 6 अक्टूबर को पूरा हो रहा है। चेयरमैन के अलावा एसबीआई में 4 प्रबंध निदेशक भी हैं जो विभिन्न विभागों का कामकाज देखते हैं।

read more- Navbharat Times

Be the first to comment

Leave a Reply