विपक्ष की प्लानिंग चौपट कर सकती है सुषमा के नाम पर सहमति, सोनिया से मिलेंगे नायडू-राजनाथ

अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर देश में सियासत तेज हो गई है. सत्ता पक्ष आम सहमति से देश का अगला राष्ट्रपति बनाना चाहता है और इसी के चलते आज बीजेपी के नेता वेंकैया नायडू और राजनाथ सिंह शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. यह मुलाक़ात शुक्रवार सुबह 11 बजे सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हो सकती है. बता दें कि विपक्ष की ओर से सोनिया गांधी को इस काम के लिए जिम्मेदारी दी गई है. इसके पहले बीजेपी की टीम ने बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, और सीताराम येचुरी से फोन पर बात की है.

सुषमा स्वराज का नाम चर्चा:

Sushma Swaraj
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वैसे तो एनडीए ने अपने पत्ते नहीं खोले है मगर ऐसा बताया जा रहा है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस रेस में सबसे आगे है. सुषमा को अपने काम और अपने व्यवहार की वजह से हमेशा सम्मान मिला है. विपक्ष के कई बड़े नेताओं के साथ उन्हें संबंध अच्छे है. किसी के साथ उनका कोई मतभेद भी नहीं है. बतौर विदेश मंत्री भी उनका काम भी सराहनीय है. सोशल मीडिया पर वह मदद के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. सुषमा को कई विपक्षीय पार्टयों का भी समर्थन प्राप्त हो सकता है.

 

read more- India

Be the first to comment

Leave a Reply