विरोधी हार रहे है तो लगा रहे है आरोप , हम भारी अंतर से जीत रहे है – राजा भैया

 

 

यूपी की सभी 14 सीटों पर सोमवार को 5वें चरण में वोट डाले जा चुके है । राज्य की कौशांबी लोकसभा सीट पर सुबह के शुरुआती मतदान में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगा है। कौशाम्बी लोकसभा सीट से 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं बीजेपी ने मौजूदा सांसद विनोद कुमार सोनकर को फिर से टिकट दिया है।

कौशाम्बी लोकसभा सीट से गठबंधन के उम्मीदवार इंद्रजीत सरोज ने एक बूथ पर जबरन कब्जे का आरोप लगाया है। उन्होंने जनसत्ता पार्टी के प्रधान और ब्लॉक प्रमुख पर जबरन बूथ कब्जा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नजर बंद किए गए लोग बूथ पर कब्जा कर रहे हैं और गांव में दहशत फैला रहे हैं। पंकज और रोहित सिंह धमका कर करवा रहे हैं वोटिंग। जिले में ईवीएम मशीन खराब होने के कई मामले सामने आ रहे हैं।कौशांबी के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बूथ कैप्चरिंग के आरोप को खारिज कर दिया है।