विवादों के बीच गुजरात में कांग्रेस ने सभी मौजूदा विधायकों को टिकट देने की घोषणा की

शंकर सिंह वाघेला बताए जा रहे हैं नाराज

अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस में विवादों की चर्चा थम नहीं रही है. चर्चा चल रही है कि कुछ नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं. ऐसे में पार्टी विधायक भाजपा में न चले जाएं इसलिए डैमेज कंट्रोल के तौर पर कांग्रेस ने घोषणा कर दी है कि सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया जाएगा और किसी का टिकट नहीं कटेगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने घोषणा कर दी कि सभी 57 विधायकों को टिकट मिलेगा.

दूसरी ओर एक और चर्चा गर्म है कि वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला पार्टी से नाराज हैं. वे सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी नहीं मिले. वाघेला से दो दिन तक लगातार वरिष्ठ नेता मिल रहे हैं. पहले उनसे वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल उनके घर जाकर मिले और फिर बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह भी गए और जाकर मिले. शंकर सिंह पहले कहते रहे हैं कि वह पार्टी नहीं छोडेंगे, लेकिन फिलहाल चुप हैं और कांग्रेस सफाई दे रही है.

read more- NDTV

Be the first to comment

Leave a Reply