विश्व पर्यावरण दिवस अनेक संस्थाओ ने इसे मनाया

(संजय मौर्या,स्वतन्त्र पत्रकार)

उत्तरप्रदेश,कानपुर, 05-06-2021, विश्व पर्यावरण दिवस ,वर्ष 1972 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानव पर्यावरण विषय पर संयुक्त राष्ट्र महासभा का आयोजन किया गया था। इसी चर्चा के दौरान विश्व पर्यावरण दिवस का सुझाव भी दिया गया और इसके दो साल बाद, 5 जून 1974 से इसे मनाना भी शुरू कर दिया गया,आज अनेक संस्थाओ ने इसे मनाया,विश्व पर्यावरण दिवस* के अवसर पर आज औधोगिक विकास मंत्री सतीश महाना , राज्य मंत्री नीलिमा कटियार , जिलाधिकारी कानपुर नगर ,अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा पनकी स्थित नरायणा मेडिकल कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया गया ।इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए क्योंकि हमारी आने वाली पीढ़ी को हमें एक स्वच्छ वातावरण देने का संकल्प अभी से लेना चाहिए और अपने जीवन काल में पौध रोपण अवश्य करना चाहिए । आज पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है , हम सभी लोगो को यह संकल्प लेना चाहिए कि हमें एक वृक्ष लगाना है और उसका संरक्षण अपने पुत्र की भांति ही करना होगा तभी हम अपनी धरती को हरा भरा रख सकते है। नीलिमा कटियार ने कहा कि हमारी धरती ने हमे बहुत कुछ दिया है इसको सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है । सभी व्यक्तियों को अपने जन्म दिवस पर एक पौधरोपण अवश्य करना चाहिए प्रतिदिन उसको पानी देते हुए प्रति वर्ष अन्य दूसरा पौधरोपण भी लगाना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्षारोपण कर अपनी धारा को सुरक्षित रखने का संकल्प सभी व्यक्ति को लेकर एक वृक्ष अवश्य लगाना होगा । इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, जिलाधिकारी कानपुर नगर व अपर जिला अधिकारी कानपुर नगर द्वारा पौधरोपण किया गया

पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम कानपुर द्वारा ऑनलाइन आयोजित कैंडिड कानपुर फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को माननीय महापौर प्रमिला पाण्डेय एवं नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले मोहम्मद अनफ़ फरज़ान को इनामी धनराशि रुपये 3000 ,प्रशस्ति पत्र एवं एक पुस्तक, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रांजल साहनी को इनामी धनराशि रुपये 2000, प्रशस्ति पत्र एवं एक पुस्तक तथा तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले रिषि्क्त भट्ट को इनामी धनराशि रुपये 1000 ,प्रशस्ति पत्र एवं एक पुस्तक देकर

विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर कानपुर नगर निगम द्वारा विजय नगर स्थित चिल्ड्रन पार्क में हर्बल बाटिका का उद्घाटन महापौर प्रमिला पांडे एवं नगर आई कि अक्षय त्रिपाठी जी द्वारा किया गया ।उक्त अवसर पर नगर निगम कानपुर की सोसल मीडिया सेल द्वारा आयोजित आनलाइन फोटोग्राफी के विजेताओं को नगद पुरस्कार,एक किताब एवं प्रमाण पत्र देकर महापौर जी एवं नगर आयुक्त द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर स्थानीय पार्षद, अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राय, जोनल अधिकारी विनय प्रताप सिंह , पर्यावरण अभियंता आर के पाल,जनसंपर्क अधिकारी नीरज पटेल ,उद्यान अधीक्षक वी के सिंहकर अधीक्षक अमरजीत यादव उपस्थित रहे। उक्त वाटिका में ३६औषधीय प्रजातियों के १३६ पौधे रोपे गए जिसमें गिलोय, गूगल,लेमन ग्रास, अश्वगंधा, सर्पगंधा,मूसली, अजवाइन,मीठी नीम, आंवला,सहजन इत्यादि प्रमुख हैं। उक्त के अतिरिक्त नगर निगम के अन्य पार्कों में कुल ५०१ पौधों का रोपण पर्यावरण दिवस के अवसर पर हुआ।

Be the first to comment

Leave a Reply