शरद यादव पर नीतीश की कार्रवाई, छीन लिया राज्यसभा में पार्टी नेता का पद

जनता दल (यूनाइटेड) ने शरद यादव के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की है. राज्यसभा में उन्हें पार्टी के नेता के पद से हटाने के लिए जदयू ने शनिवार को उप राष्ट्रपति को पत्र लिखा है.

पार्टी के सात राज्यसभा सांसद और दोनों लोकसभा सदस्यों ने इस मामले को लेकर उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू को चिट्ठी सौंपी है.

जानकारी के मुताबिक, शरद की जगह अब पार्टी के सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह राज्यसभा में जदयू के नए नेता होंगे. इससे पहले शुक्रवार को पार्टी के एक अन्य सांसद अली अनवर ( इन्हें शरद गुट का माना जाता है) को पार्टी ने संसदीय दल से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी की बैठक में जाने की वजह से उनपर कार्रवाई हुई है.

शरद यादव फिलहाल बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर हैं और अपने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी में अपने भविष्य को लेकर विचार-विमर्श कर रहे हैं. पार्टी की इस कार्रवाई के बाद ऐसा माना जा रहा है कि शरद की पार्टी से विदाई अब औपचारिकता मात्र ही रह गई है.

 

Read more- news18