शशिकला और उनके परिवार के ठिकानों पर IT की छापेमारी, 1430 करोड़ की अघोषित संपत्ति का चला पता

आयकर अधिकारियों ने पिछले हफ्ते से तमिलनाडु में जारी छापामारी में दस समूहों के पास से 1430 करोड़ की अघोषित संपत्ति का पता लगाया है। इसमें एआईएडीएमके की जेल में बंद नेता वीके शशिकला, उनके रिश्तेदार और उनके सहायकों के पास से मिली संपत्ति भी शामिल है।
आयकर विभाग ने पिछले हफ्ते से अब तक 187 ठिकानों पर छापामारी की, जिसमें शशिकला, उनके भतीजे टीटीवी दिनकरन और तमिल टीवी चैनल जया टीवी के ठिकाने शामिल हैं। इसमें से कई जगहों पर कई दिनों तक खोजबीन जारी रही। आयकर अधिकारियों के मुताबिक सात करोड़ नगद, पांच करोड़ की ज्वेलरी भी मिली है। इसमें शशिकला के भाई के यहां से बरामद कैश भी शामिल है।
read more at-