शामली में दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की हुई मौत, जा रहे थे गुरु पूजन करने

शामली. जिले के मेरठ-करनाल हाइवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजा करने जा रही 3 महिलाओं और एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल कार चालक को उपचार के लिये मेरठ रेफर कर दिया है। हादसे में एक अनियंत्रित ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

 

जा रहे थे गुरु पूजन करने

-हादसा जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे पर हुआ।

-हरियाणा के अंबाला निवासी ऋषभ अग्रवाल अपनी पत्नी अंजू अपनी,साली रानी व सीमा के साथ इंडिगो कार से मेरठ जा रहे थे।

-कार उनका भतीजा शुभम चला रहा था। लेकिन जैसे ही उनकी कार मेरठ करनाल हाइवे पर रोड के काठा नदी के पास पहुंची।

-इसी बीच पीछे से आ रही आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

 

ट्रक चालक हुआ फरार 

-टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।

-टक्कर लगने से कार के परखच्चे उड़ गए, कार में सवार ऋषभ उसकी पत्नी अंजू साली सीमा और रानी की मौके पर ही मौत हो गई।

-जबकि कार चला रहे उनके भतीजे शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको उपचार के लिए मेरठ के हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है।

-हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को बामुश्किल कार से बाहर निकाला।

-पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी।

-वहीं हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

read more- samacharplus